ओजोन परत हम सबकी सुरक्षा का रखती ख्याल है,
बनकर खड़ी वो एक ढाल है,
सूर्य की पैराबैंगनी किरणों से हमें बचाकर
हरियाली से प्रस्फुटित करती सारा संसार है।
जैसे मां अपने बच्चे को
धूप से बचाती है
अपने साड़ी के पल्लू में कहीं छिपा देती है,
वैसे ही ओजोन परत सूर्य की तेज किरणों से हमें बचाती है
पूरे समताप मंडल में अपना कवच बिछाती है।
बड़े-बड़े बड़े वैज्ञानिक देते जिसका ज्ञान है,
आओ हम भी समझें उसके पीछे का विज्ञान है।
दिया हमें पृथ्वी पर जीवन है,
ओजोन परत सृष्टि के लिए प्रकृति का वरदान है।
बनकर कवच सुरक्षा का,
प्रकृति पर जल जीवन का,
पशु-पक्षी और समुद्र के जीवन इन सूक्ष्म जीवों का,
पृथ्वी पर मानव जीवन का,
वो पतली सी आवरण है
जिसने समस्त पृथ्वी पर अपना जाल बिछाया है
और सूर्य की पैराबैंगनी किरणों से धरती और समस्त प्राणी को हरदम बचाया है।
Must Read:-