यह रिश्तों की बगिया है
खिला खिला हर एक फूल है
हाथ थामे एक दूसरे का
देखो कैसा बना घर कल्पवृक्ष है।
जय श्री कृष्णा, जय श्री राम जय महेश,
भैया भाभी आप दोनो युही मुस्कुराते रहे, इन्ही दुआए और आरजू के साथ इस खूबसूरत शाम को देते नया आगाज और पधारे गए सभी अथिति को चांडक परिवार करता प्रणाम, इस शाम में शामिल होके इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए अभिवादन करो हमारा स्वीकार, दो पंक्तियां आपके स्वागत में
झिलमिल सितारे सारे करते आपको वंदन है
पधारे गए सभी अथिति को हमारा सत सत अभिनंदन है।
जैसे की हमारे भारत की परंपरा है, हम किसी भी कार्यकर्म की शुरआत गणेश वंदना से करते है , तो गणेश वंदना के लिए में स्टेज पे आमंत्रित करना चाहूंगी………….
फीकी पड़ी महफिल को आपका साथ चाहिए
आप सब का प्यार चाहिए
जान तभी आएंगी महफिल में
तालियों की झंकारों के साथ उठने वाले दोनो हाथ चाहिए।
तो क्यों न एकबार जोरदार तालिया हो जाए।
अब गणेश के आगमन के बाद समय आ गया है, उन्हें बुलाने का जिसके लिए चंदा ने भी खुद अपनी चारपाई बिछाई है, अमित जी और के स्वागत में सितारों ने भी अपनी महफिल लगाई है,
So ek baar jordaar taliyo ke saath Amit ji aur ji ka swagat karte hai
(Entry with dance)
खुशियों का पल आया है,
जीवन को भाया है
हर चेहरे पे मुस्कुराहट और
और दुआ का सागर लाया है
आंगन में बजेगी कल किलकारी
अठखेलियों से महकेगा घर संसार
मातत्व का एहसास और पिता का आभास
सबसे बड़ा सुख
आने वाली है तुम्हारी संतान
परछाई होंगी तुम्हारी
अमित जी जैसा रूप और शिल्पा जी के होंगे सारे गुण
महकेगा यह घर संसार
नन्हे नन्हे कदमों से होंगा जब आगमान
इंतजार उन घड़ियों का है
उन खूबसूरत पलों का है
फिर बाहें फैलाकर करेंगे स्वागत
जब किलकारी से होंगा नन्हे मेहमान का ग्रह प्रवेश।
अब दिल थाम के बैठो, क्योंकि अपना डांस से स्टेज पे जलवा बिखेरने आने वाली है ……
( Gaj ka daman song)
एक बार जोरदार तालिया हो जाए इस धांसू, शानदार परफॉर्मेंस के लिए
अब ऑडियंस आपकी बारी है, कुछ ques आपके लिए है, तो क्या आप तैयार है,
मेरा पहला ques
……
आप सब के आंसर से महफिल में नई जान आ गई, kyu n एक बार जोरदार तालिया हो जाए
Thanku so much
अब बढ़ते है आगे,
एहसास के एहसास में एक एहसास निराला होता है
सबसे खूबसूरत यह 9 महीनों का सफर होता है
मुश्किल का हर पल सामना होता है
क्योंकि मां बनना कब इतना आसान होता है।
और इन्ही खूबसूरत पलो को अपने अंदाज में व्यक्त करने आ रही है स्टेज पे ………..
अब स्टेज पे उन्हें बुलाते है, जो भाभी की सखी, सहेली, दिल के पास है, so स्टेज पे वेलकम है भाभी की सभी देवरानियो का
अब चलो ऑडियंस की तरफ चलते है
ऑडियंस क्या आप तैयार है,
….. गेम के लिए
दादी बनने की खुशी चेहरे से बया होती है
यह वो एहसास है जो अल्फाजों में बया नही होती
रिश्तों की खूबसूरतीभी उनके होने से है
तो बुलवाते है मंच पे
तो आमंत्रित हैशिल्पा जी की सासूजी और देवरानी जी, जो अनोखे अंदाज में कुछ राज खोलने वाली है दिल थाम के बैठो यारो बहुत सारी मस्ती अब होने वाली है।।
इस एक्ट ने वाकई दिल जीत लिया, दादी की खुशियां का ठिकाना n रहा, जब पता चला एक नन्हा मेहमान आने वाला है।
खुशियां ही खुशियां हर और छाने वाली है।
तो इस नन्हे मेहमान के खुशी की खुशखबरी सुनकर, इन खुशियां को अपनो के साथ मिलकर मानने का मन शिल्पा जी के सासूजी ने बनाया है,
तो इन खुशियां में चार चांद लगाने और मंच पे अपना जलवा बिखेरने में अब बुलाना चाहूंगी
(शिल्पा की masi सास)
एक बार जोरदार तालिया हो जाए
अब अमित जी और शिल्पा जी आपसे कुछ क्वेश्चंस पूछे जायेंगे, आपको उसके सही सही आंसर देने है,
में रिक्वेस्ट करूगी शिल्पा जी और अमित जी के सभी cousins, friends से, वो स्टेज के पास आ जाए।
अब ऑडियंस की तरफ चलते है
अगला गेम उनके लिए है
७ लेडीज मंच पे आ जाए, …
…
खुशियों ने नगमे बिखेरे,
सितारों ने महफिल लगाई है
शिल्पा जी की आज गोद भराई है।
तो आमंत्रित करती हु अब शिल्पा जी और अमित जी को स्टेज पे, जिनका हो जायेगा कल प्रमोशन
जिन्हे कहेंगे कोई mother & father
नन्हे नन्हे कदमों से नई खुशियां आने वाली है
आपकी परछाई कल आपके बीच होने वाली है।
तो एक बार जोरदार तालिया के साथ अमित जी और शिल्पा जी का स्वागत करती हु।
अब मंच पे बुलवाते है उनको, भाभी से जिसका है अटूट नाता
रिश्ते में वो देवर, ननद कहलाते
तो स्टेज पे आमंत्रित है भाभी की नानंद, देवर पार्टी।।
Now in Last
नन्हे नन्हे उन हथेलियों का स्पर्श
कदम थामे चलेगा तुम्हारे हर कदम
अठखेलिया होंगी आंगन में रोज
बेटा होगा या बेटी होंगी तुम्हारा ही रूप
नए सफ़र की शुभकामनाएं देते है
ढेर सारी बधाई देती है
और इन पलो को यादगार बनाते हुए
तुम दोनो खुश रहो बस यही दुआए देते है।
अंत में में पधारे गए सभी अथिति को सत सत वंदन अभिनंदन करती हु और इस कार्यकर्म में आकर इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए और इस कार्यकर्म को सफल बनाने के किए धन्यवाद ज्ञापित करती हु।
Must Read