Skip to content
Home » Mothers Day Speech In Hindi | मातृ दिवस पर भाषण |Mother’s Day Essay in Hindi | Essay on Mother’s Day in Hindi

Mothers Day Speech In Hindi | मातृ दिवस पर भाषण |Mother’s Day Essay in Hindi | Essay on Mother’s Day in Hindi

  • by
Mothers Day Speech in Hindi

माँ एहसासों का वो आइना है, जिससे कुछ छिपा रहना मुश्किल है
माँ अगर दहलीज़ पर खड़ी इंतज़ार न करे तो सूखा रहता बचपन है
माँ सुबह की अलार्म और रात की प्यारी सी नींद की गोली है
माँ बच्चों की हर जिद पूरी करने अपने ख्वाबो को लांध कर चलने वाली खुशियों की झोली है।
माँ सृष्टि को रचने वाली, बचपन का कवच, जवानी की दोस्त और बुढ़ापे की सीख देने वाली ओषधि है।
माँ हस दे तो मुस्कुरा जाता यह आसमा है, और जहाँ माँ रोती वहाँ के जमीन में भी पड़ जाती दरार है।
माँ तेरे आँचल से लिपटा रहू, ऐसा सुकून और कहा है, रिश्तों के मायाजाल में ऐसा निस्वार्थ प्रेम और कहा है।

आदरणीय प्रधानाचार्य जी, समस्त शिक्षकगण, पधारे गए अथितिगण और मेरे प्यारे विधार्थीयो।

यू टू मां को कोई दिन नही होता पर आज मदर्स डे पर अपनी मां के लिए कुछ अर्ज करना चाहती हू,

मेरी मुश्किलो को मुझ तक पहुंचने से पहले मेरी मां का सामना करना पढ़ता है जनाब
परेशान जब भी होती हु तो पता नहीं मां को केसे पता चल जाता है
कितनी भी दूर हो
एहसास उनका हर पल होता है
आज भी आंख में आंसू आने से पहले
मेरी मां का आंचल भीग जाता है
मां तुम सबसे प्यारी हो
तुम सबसे न्यारी हो।
जन्नत कही नही सिर्फ तेरे चरणों में है
वो खुदकिस्मत है, जिनकी सर पर मां की दुआएं है।

अंत में कुछ पंक्तियां उन दो माताओं को समर्पित करती हु, जो मुझे इस दुनिया में लाई, मेरी मां, और मेरे अस्तित्व को पहचान दिलाने वाली मेरी सासुमा।
जब रोते हुए संसार मे आई,
मुस्कराती माँ ने गोद लिया!
जब रोते हुए ससुराल में आई,
मुस्कराती सासु माँ ने गले लगाया
माँ ने जीवन दान दिया,सासु माँ ने जीवन साथी दिया।
उठना, बैठना, चलना सब माँ ने सिखया
सलीके से उठना बैठना चलना सासु माँ ने सिखाया,
माँ ने घर का काम सिखाया
सासु माँ ने घर चलाना सिखाया।
माँ ने कोमल कली सा रखा सासु माँ ने विशाल व्रक्ष सा बनाया।
माँ ने सुख में जीवन ने जीना सिखाया
सासु में ने दुःख में भी जीवन जीना सिखाया।
माँ ईश्वर समान हैं तो सासु मां गुरु समान हैं।।

Must Read:-

Father Essay

Script on Mother’s Day in Hindi

Poem about Mother in Hindi 

error: Content is protected !!