Skip to content
Home » Script » How to Write Love Story in Hindi |प्यार की कहानी कैसे लिखें | हिंदी में कहानी कैसे लिखें

How to Write Love Story in Hindi |प्यार की कहानी कैसे लिखें | हिंदी में कहानी कैसे लिखें

  • by
how to write love story in hindi

दिल से दिल की बात करते है
अपने इमोशंस को शब्दो का हार पहनाते है
और एक बेहतरीन कहानी की रचना करते है
आओ कलमउठाओ मेरे साथ, आज कलमकार बनते है।

Hello everyone,
NR Hindi secret Diary में आप सबका हार्दिक स्वागत है।

How to write love story
कैसे लिखी जाती है प्यार भरी कहानी
जिसमे इमोशंस भी हो, जज़्बात भी हो, और जो दिलो को छू जाए, तो आइए सीखते है एक प्यार भरी कहानी कैसे लिखे।

I am sharing my secret tips and experience with you all and I will make you learn today also all the basics of writing a story and how to script your story. So let’s start

  1. Imagination
    A power which give wings to your
    Creativity and make it a perfect piece of paper full with emotions i.e power of Imagination.
    Like just for example, talk about herry Potter movie, author just put an amazing world to us, but peple are so crazy abt it, bec writing is an art of Imagination, emotions and creativity and connections with real world if needed.
    So think think and think and cooked a story in your Imaginary mind.
  1. Real Incidents
    Sometimes things hapen in our life which makes us laugh and happy or make us sad and if such thing happen with you try to put it in your words, because story wahi hoti hai jo dil tak pahunch jaye aur rula jaye ya hasa jaye,
  1. Try to take out your pens, its time to frame our story
    Starting
    पति और पत्नी में झगड़ा ही गया, झगडा इतना बढ़ गया कि पत्नी गुस्से में मायके चली गयी। पत्नी का मायका दूसरे शहर में था, जहा पहुँचने में चार से पाँच घंटे लगते थे। उसके एकदम मायके में देख सब आश्चर्यचकित हो गए थे। पत्नी अपने मायके में आराम से रह रही थी। माँ के हाथ के गरम गरम पकवान और जलेबी खा रही थी।
  1. Connect it with real world and add some twist in it
    उसके वहां पहुचने के बाद lockdown लग चुका था, शायद lockdown भी उसके मायके आने का इंतज़ार कर रहा था। इधर उसकी अपने पति से बात की हुयी एक हफ्ता से भी ज्यादा हो गया था। उसके पति ने भी उसे फ़ोन नही किया था क्योंकि वो भी उससे बहुत नाराज था। पति घर पे अकेला ही था। उसे जो कुछ बनाना आता, उसे बना के किसी तरह अपना गुजारा कर रहा था।
  1. Bring Emotions
    पत्नी को अपने पति की याद सताने लगी, अपना ही मायका उसे अब काटने लगा था। उसने अपने पति को फ़ोन गुमाया, जब पति ने फ़ोन नही उठाया तो उसे अब पति की चिंता भी सताने लगी थी। उसके दिमाग मे कही तरह के ख्याल आने लगे और वो रोने लगी, आखिर बेटी का असली घर तो उसका ससुराल ही होता है।

उसे आज खुद पे बहुत गुस्सा आ रहा था, क्योंकि उसने गुस्से में आज बहुत बड़ा कदम उठा लिया था। कुछ देर बाद उसके पति का फ़ोन आया, और पत्नी जोर जोर से रोने लगी, पति ने कहा अरे पगली क्यों रो रही है, पत्नी बोली मुझे माफ़ कर दो, मैंने अपने गुस्से में, पति बोला अब परेशान होने की जरूरत नही है, तुम मायके में आराम से रहो और मेरी चिंता मत करना में ठीक हु। पत्नी बोली मुझे आपके पास आना है, अभी इसी वक्त, मुझे आपसे माफी मांगनी है, मुझे एहसास हो गया कि मे गलत थी, अब कभी भी ऐसी गलती न दोहराहोगी |

  1. Conclude your story which make you happy and sad at same time
    वो चाय लेकर बाहर आयी और एक चाय अपने पति के सामने रखी,
    पति ने जैसे ही चाय पी, वो एकदम गुस्से में आ गए, उसने अपनी पत्नी को चाय पीने को कहा, पत्नी ने एक सिप लिया, फिर क्या था, उसने कहा में दूसरी चाय बना के लाती हु, पति ने अपनी पत्नी का हाथ पकड़ा और कहा, तुम ऐसे ही गवार रहोगी, पर हा आज की चाय भले ही मीठी नही है, पर नमकीन है बिल्कुल तुम्हारी तरह।जो हर रोज़ कुछ न कुछ करती रहती हो, फिर लास्ट में sorry बोलकर फिर मुझे मना लेती हो।

पर हा एक बात जरूर बोलता हूं,
मेरी अर्ध्रांगनी हो तुम, यह हसता जीवन भी तुम्ही से है
मेरी खुशियों का गुलज़ार, मेरी मुस्कराहट भी तुम्ही से है
अब कभी न जाना मुझे यु छोड़ के
गुस्सा जो तुमपे करू में, प्यार भी तुम्ही से है।

How to write a story for beginners in Hindi

हिंदी में शायरी कैसे लिखें

error: Content is protected !!