Skip to content
Home » Script » Script for 25th Anniversary in Hindi | Short Poem for 25th Anniversary in Hindi | Script Dedicated to Anniversary Function

Script for 25th Anniversary in Hindi | Short Poem for 25th Anniversary in Hindi | Script Dedicated to Anniversary Function

बात करे कुछ पुरानी है
बीते दौर की कहानी है
एक अरसा बीत गया
पर आज भी दी and jiju में बसती वही जवानी है।

जो थी सबसे बिंदास
परिवार की सबसे खास
खुसनमा जिनका अंदाज़
मस्त है उनका मिज़ाज़
बाबुल की बगिया की यह फुलवारी
बबली दी है हम सबकी न्यारी।

अपने काम को देते जो preference
कभी न बदलता जिनका sequence
आवभगत में जो है अव्वल
पर अपनी diet पे बडा है concentration
दोनों परिवारों की शान है
प्यार भरे रिश्तों को इनसे पहचान है।

अब चलते है आगे
लगी यहाँ दोस्तो की महफ़िल है
दो दोस्तों ने मिलकर सोचा क्यों न बदल दे दोस्ती को रिश्तेदारी में
यहां से बंटी चाचा
और वहां से गुलु चाचा ने आगे बात बढ़ाई थी
और सरल शांत जीजू और बिंदास दी कि जोड़ी इन्होंने बनाई थी।

एक दीपक की लो जली है
खुशियाँ द्वार पे खड़ी है
फूल राहों पे बिखरे
जुडी रिश्तो की ड़ोर है…(सगाई)

बने थे जो एक दुझे के वास्ते
जुड़ने ही थे उनके रास्ते
मिट गए थे मिलो के फासले
शुरू हुए प्यार भरे यह सिलसिले।

(Voice over starting introduction )

तुम्हे याद है रिंकी(R)
हमारी बबली दी कभी अहमदाबाद की गलियों की शहज़ादी हुआ करती थी

हा दिनकी(D)
उन्हें कहा पता था उनके सपनो का राजकुमार आने वाला है और उन्हें जल्द ही रानी बनाकर ले जाने वाला है

पर R
दोनों कितने अलग है
जीजू सरल शांत है तो बबली दी बिंदास है

पर D
आज भी जीजू बबली दी को उतना ही प्यार करते है
और बबली दी भी जीजू का आज भी वैसे ही इंतज़ार करती है।

(Courtship)

(R)
हमारी बबली दी std बूथ पे जाके जीजू से घंटे बाते करती थी न

(D)
और जब जीजू अहमदाबाद आते थे तो बहाना बनाकर जीजू के साथ चली जाती थी और शाम तक नही आती थी।

(Wedding time)
Start conversation with D
आज की खूबसूरत शाम हमारे प्यारी दी और जीजू के नाम जो जुड़ रहे परिणय बंधन में और रिश्तों से महकाएँगे दो घर संसार है।
माना दी थोड़ी पराई हो जाएंगी पर जीजू के रूप में __ भी मिल जायेगा।

तो Rinki चलते है आज 25 वर्ष पहले उस दुनिया मे जहाँ दो प्यार करने वाले परिंदे एक दूसरे के होने वाले थे और
Dinki देख वही प्यार और वही बेकरार आज भी दी और जीजू की आंखों में दिखाई दे रहा है।

Joy birth
Chinki तुम्हे याद है
जब जॉय का जन्म हुआ था
दोनों परिवारों ने कितनी खुशी छायी थी
बबली दी और जीजू तो जैसे गंगा नहाये थे

Haaa रिंकी
जॉय माँ का ladeshwar, चंचल स्वभाव का और जीजू की परछाई बन खुशियों की सौगात लाया था।

(Juhi birth)
दिनकी तुम्हे याद है
जब नन्ही सी परी घर आयी थी
चुलबुल पर decent हमारी जूही थी।

Haaa dinki
पर थोड़ी सी आलसी हुआ करती थी
पास में रखी चीज़ को भी कहा उठाती थी
पर अमूल दूध उसका favourite
हठी कथी पापा की लाडली और नानी की बस्ती उसमे जान थी ।
आज भी नानी उसकी खास है, और नानी के दिल के आज भी वो पास है
मासी से उसको बडा प्यार है
Nanhiyal जाने के लिए कभी भी वो तैयार है।

तुम्हे याद है चिंकी
जब दी और जीजू मूवी का प्लान बनाते थे तो हमारी di तो एकदम accurate टाइम पे ready रहती थी।

पर dinki
जीजू as usual आफिस के काम से हमेशा late ही होते थे और इतिहास गवाह है शायद ही ऐसी कोई picture होगी जो दी और जीजू ने पूरी देखी होगी।

24yrs
Chinki तुम्हे याद है
जीजू कैसे दी को मनाते थे
जब बबली दी रूठ जाती थी
नमिता मेरी नमिता कहकर आगे पीछे घूमते थे
और दी के चेहरे पे हसी ले ही आते थे।

चिंकी थोड़ा आगे चलते थे आने वाले कल कैसा होगा इसके बारे में भी बात करते है।

Joy wedding
देखो चिनकी आज सास बन गयी हमारी बबली दी है
ससुर बने जीजू है
बजेगी अब शहनाई है
घर आने वाली नयी दुल्हनिया है।

हा दिनकी
(Incident b/w di and joy d )

दिनकी खुशिया द्वारे आये है
सपनो का कारवां लेकर आयी है
अरमान सारे पूरे करने आयी है
जूही के सपनो का राजकुमार देखो कैसे सज धज के आया है।

हा चिनकी

(funny comic incident)

ऐसे ही चलता रहे यहकारवाँ
खुशिया युही गुनगुनाये
हँसते हँसते कट जाए सारे रास्ते
क्योंकि हम बने है एक दुझे के वास्ते।

Must Read

Anniversary Wishes in Hindi

Birthday Wishes in Hindi

error: Content is protected !!