1.
- गणतंत्र दिवस आज आया है
तिरंगा खुलकर मुस्कुराया है
छोड़ के पराधीनता की बेड़ियों को
देखो ध्वज कैसे मुस्कराया है।
2. आओ गणतंत्र दिवस पर सलामी देते उन्हे
जो इसके असली हकदार है
मिट्टी की हर एक परत
उन्ही की कर्जदार है।
3. खड़े है वो सरहद पर
हम घर में दीप जलाते है
वो रात भर पहरा लगाते है
हम चेन की नींद सो जाते है।
4.
धरती मां का फरमान है पलके बिछाए आसमान है
याद करे हम वीरों का बलिदान है जिनकी वजह से सज रहा आज हमारे घर का रोशनदान है
स्वंत्रत के लिए हुए कितने कुर्बान है शहीदों को करते हम वंदन है
मिट्टी भी जहा की चंदन है ऐसा मेरा हिंदुस्तान है।
5.
देशभक्ति से ओतप्रोत, तिरंगे को हाथ में लिए सब किस और जा रहे है वही
कतरे कतरे में आजादी का लहू जहा बहता है
देशभक्ति का झरना झर झर करता है
इंकलाब के नारों से आसमान गूंजा करता है
जब वीरों का काफिला ऐसे निकला करता है।
Must Read: