खुशिया नगमे बिखेर रही है
दबे दबे पावों से कुछ रही है
दसों दिशाएं आपको दुआएं दे रही है
नए विद्यालय की शुभकामनाएं दी रही है
और बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना कर रही है।
सुप्रभात, सबको सादर और भावपूर्वक वंदन नमस्कार।
जैसा कि हम सब जानते है, आज हम सब एक एकत्रित हुए है क्योंकि, आज इस शिक्षा रूपी महल का उद्घाटन समोराह है, शिक्षा की नींव रखने का अवसर है और शिक्षा से एक सफल समाज बनाने का प्रयास है।।
प्रयास से बनता विश्वास, विश्वास स्व जुड़ते कामयाबी के तार और इसी कामयाबी से इंसान में होता काबिलयत का आगाज़ है।
सबसे पहले में दीप प्रज्वलन के संस्थान के अध्यक्ष, पधारे गए मुख्य अथिति को मंच पे आमंत्रित करती हूं की वो दीप प्रज्वलित करे और sir का स्वागत करती हूं।
एक दिव्य प्रकाश✨ का दिव्य हाथो हुआ पदार्पण है
ज्योत से ज्योत सजी सजा विद्यालय का प्रागण है
झिलमिल सितारे ⭐सारे करते आपको वंदन है
ज्ञान की अलख📝 जगाने वालो को मेरा सत सत अभिनंदन है ।
अब में प्रिंसिपल sir से निवेदन करती हूं कि वो मंच पे आये और बताए कैसे इस विद्यालय का निर्माण हुआ, और विपरीत परिस्थितियों में भी इसका निर्माण निरंतर चलता रहा।
Thanku sir
अब में chief guest sir से निवेदन करुँगी की वो मंच पे आये और इस विद्यालय के बारे में अपनी राय रखे।
THankusir
Now I shall invite Naveen sir for thanks giving speech
यह विद्यालय प्रगति की राहों में निरंतर आगे बढ़ता रहे इन्ही शुभकामनाएं के साथ चार पंक्तिया कहकर अपनी वाणी को विराम देती हूं और पधारे गए सभी अथिति को प्रीतिभोज के लिए dining room में आमंत्रित करती हूं
ज्ञान का समावेश📚 होता जिस भव्य मंदिर में
शिक्षा का होता जहा आदान प्रदान है
लाखो पीढ़िया शिक्षित होती
एक भव्य समाज का होता ऐसे निर्माण है ।👨👨👧👦
Pingback: Investiture Ceremony Script | Oath Taking Ceremony Script in Hindi - NR HINDI SECRET DIARY
Comments are closed.