Skip to content
Home » Poems » वो 9 महीनों का सफ़र । poem on pregnancy time । Hindi poetry on journey of 9 months

वो 9 महीनों का सफ़र । poem on pregnancy time । Hindi poetry on journey of 9 months

  • by
hindi poem on pregnancy, pregnancy time poem, hindi poetry

वो खुशनमा पल
लंबे से सफ़र के बाद आता है वो कल
समेत लेती हर दुख को अपने आंचल में
ताकि खिलता रहे बचपन

खुशी और दुख का भी होता है सामना
पर चेहरे पे रहती हरदम मुस्कान
क्योंकि कोख में उसके है
कुदरत का यह वरदान


एहसासों के आईने में वो एहसास निराला होता है
सबसे खूबसूरत यह 9 महीनों का सफ़र होता है
मुश्किलों का हर पल सामना भी होता है
क्योंकि माँ बनना कब इतना आसान होता है


अनुभव कितने हर पल एक अलग सा समा होता है
जीवन में खुशियों का फिर आगमन होता है
ममता का यह रूप सबसे प्यारा होता है
अपने बच्चे को अपने खून से सींचना एक माँ के लिए सबसे न्यारा होता है


माँ की ममता कब शब्दो मे बयां होती है
माँ शब्द में ही पूरी कायनात की खुशियां समायी होती है
तभी तो माँ और बच्चे का नाता दुनिया का सबसे खूबसूरत रिश्ता है
क्योंकि माँ जैसा फ़रिश्ता और कोई नही होता है।

Poem on Parents in Hindi

Poem on Mother in Hindi

error: Content is protected !!