आज की खूबसूरत शाम हमारे प्यार भैया और होने वाली भाभी के नाम जो जल्द ही परिणय के सूत्र में बंध जायेंगे और अपने रिश्तों की खूबसूरती से घर आंगन को महकाएँगे। माना भैया थोड़े पराये हो जायेंगे पर भाभी के रूप में एक सखा सहेली भी तो हमे मिल जायेगी। तो शुर करे सगाई का प्रोग्राम
और एक शायरी भैया भाभी के नाम
एक दीपक की लो जली है
खुशियाँ द्वार पे खड़ी है
फूल राहों पे बिखरे
जुडी रिश्तो की ड़ोर है
ख्वाबों के परिंदे है
रास्ते बनी मंज़िले है
वक़्त की रेत पे
जुड़ गए आज लकीरे है …..
नग्मे बिखेरती ख्वाइश है
कारवां लिख रही तक़दीर है
एक दूजे के साथ जन्मो का साथ
सफर ऐ आलम यह जिंदगी है …..
भैया भाभी आप युही मुस्कुराते रहो, हर पल खुशी बिखेरते रहो इन्ही दुआयों और आरज़ू के साथ देते आज इस खूबसूरत शाम को नया आगाज़ और पधारे गए सभी अथिति को पारख परिवार करता प्रणाम, इस शाम में शामिल होके उसकी खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए अभिवादन करो हमारा स्वीकार।।
.जैसा कि हम सब जानते है कि हमारे यहाँ किसी भी कार्यक्रम की स्टार्टिंग गणेश वंदना से होती है या नवकार मंत्र से होती है तो में गणेश वंदना के लिए मिताक्षी and group को stage में आमंत्रित करती हूं।
Thanku मिताक्षी and group
अब में कार्यक्रम की पहली performance
(Pyari nanad)
भाई की खास
भाभी के दिल के पास
रहगी जो हमेशा
तालियो के साथ स्टेज में बुलाते है miss moksha ko
अब धमाल मचाने की बारी लडक़ी वालो की है, next परफॉर्मेंस के लिए आमंत्रित करती हूं भाभी की सखी सहेलियों को
(Bhabhi friends)
अब बुलाते परिवार की खिलती हुयी कलियों से है
जो कल किसी और घर को जाने वाली है
खुसबू की तरह किसी और आंगन में भी महक फैलाने वाली है।
So Invited on stage bhabhi all friends
Wow…what a glorious performance
(लड़के के चाचा)
अब बुलाते है उनको
मस्त जिनका अंदाज़ है
बिंदास, खुशमिज़ाज़, मस्तीखोर वो इंसान है
किसी को बातो में उलझाना कोई इनसे सीखे
इस घर के छोटे बेटे, जिन्हें कहते हम ……. है।
Chachu come and rock the stage
(Jethani devrani)
अब आमंत्रित है वो जो
अब बुलाते उन फूलो से जिनसे महका यह उपवन है
सुबह की चाय, दोपहर का अलार्म और शाम की थकान को करे जो कम है
कोन कहता है वो देवरानी जेठानी है
प्यार तो उनमें बहन जैसा है
कोई भी काम हो वो एक साथ ही करते है
खुशियो का संसार मिलकर जिसने सजाया है
अलग अलग डाली है पर फूल एक जैसा है
वो इस घर की बहुए ममी और चाची है।
So I invited mom and chachi for the rocking performance
Thanku mom and chachi
*(लड़के के दादा दादी)
लोग कहते है उम्र के साथ प्यार के रंग फीके पड़ जाते है
पर हमारे दादा दादी को देख क्यों वक़्त चुप हो जाता है
वो ही प्यार और वो ही मस्ती का समा फिर दिख जाता है
जब दादा दादी साथ मे स्टेज पे ठुमके लगाते है।
So welcome dada dadi on stage
(Ladki ki nanad)
जो खुसबू सी है, महक आंगन की है
बात मानते दादा दादी उन्ही की है
भाभी की सखा, भाइयो की मुस्कान सी है
जो वो कह दे बस वही Final है
हम सबकी प्यारी वो behan है।
So invited di on stage for the super performance
(Ladke ke bade bhai)
अब बुलाते है उनको
जिनका माइंड बड़ा Sharp है
Knowledge जिसकी Vast है
जो all राउंडर है
इस घर की शान, हम सबकी पहचान
वो बड़े भैया है।
So I welcome big brother on stage for the marvelous performance.
(Ladki ke jiju)
अब चलते है आगे
जिनके लिए शब्द नही, मस्त उनका अंदाज़ है
Nature जिनका Helping है, उपलब्धि उनकी कहती कहानी है
वो तो इस घर के बड़े बेटे है
प्यार से कहते है हम Jijaji उनको।
Jiju come on stage and faad do stage ko
(Bhabhi ka Devar)
अब बुलाना चाहूंगी उसे
जो सबसे छोटा है
और बोलता इतना मीठा है कि बस सुनते जाओ
लाडला है, सबका प्यारा है
दादी दादी की आंखों का तारा है
वो है ……devar….. हमारा।
Deverji stage kar raha aapka intzaar, aao karo jaldi bhaiya bhabhi se aapne pyaar ka izhaar
(लड़की का छोटा भाई)
पढ़ाई से ज्यादा कुकिंग में रहता जिसका इंटरेस्ट है
Cake और Cookies बनाता जो लाजवाब है
इस घर के छोटे सेफ है
प्यार से कहते हम …….. उनको है।
To aaye bhaiya ke saale saheb
Raahe dekh rahe pura parivaar
Aapne dance ka dikhao tum kartab
Behan ko do tum duao ka gulzaar.
(लड़के के mom dad)
वृक्ष हो आप
हम सब फूल है आपके
नन्हे नन्हे थे कभी हम
पर आज बने ढाल आपकी है।
So mom dad bhai ko saup do bhabhi ke haath
Ab bete ke saath pao beti ka bhi pyaar
लड़की के mom dad)
एक पल भी एक दूसरे के बिना कहा रह सकते है
अगर पापा शिविर में हो तो वो ममीके जेहन में होते है
हँसी भी उनके साथ होती है
उनके लौटने पे जैसे मुस्कुराहट फिर आंगन में हलचल मचाया करती है।
So stage welcomed you
लड़की के नाना नानी
फुरसत के पल में हम यही मिलते है
खुशियों को दुगना हम करते है
नानी की लोरी और नाना से ढेरो बातें हम करते है
और ममी के बचपन की कहानियां उनसे सुनते है
Nani nana stage kar raha aapka intzaar
Budape me bhi aapne dikhta hai jawani jaisa pyaar
चिल्ड्रन पार्टी
वो कठपुतलियो का संसार है
वो अठखेलिया करता बचपन है
वो नादानियों की महक है
वो मुस्कुराता हुआ जीवन
So I welcome all children’s to rock the stage
And the last performance and the special one
(New couple)
अब बुलाते है उनको जिनकी आज सगाई है
जिनके लिए हमने यह महफ़िल लगाई है
जिनका स्टेज पे हो रहा बेसर्बी से इंतज़ार है
स्टेज पे आपके लिए हो रहा बेकरार है।
जोरदार तालियो के साथ करे इनका स्वागत।
Wow what a performance you rock the stage
Read