Skip to content
Home » Script » Anchoring Script In Hindi For Godh Bharai | गोदभराई हिंदी स्क्रिप्ट

Anchoring Script In Hindi For Godh Bharai | गोदभराई हिंदी स्क्रिप्ट

  • by

खुशियों ने नग्मे बिखेरे
सितारों ने महफ़िल लगायी है
इस गोद भराई रस्म में तो
चंदा ने भी अपनी चारपाई बिछाई है।

A warm welcome to all my family members, relatives and friends for showing so much of love and giving your blessings to the upcoming seed of our house and the sweet couple..

खुशियों की लेकर बहार
आने वाला है एक नन्हा सा मेहमान
स्वागत को हम सब उत्सक
उस घड़ी का सबको है इंतज़ार।

पधारे गए सभी अथितिगण को कुंभट करता हार्दिक अभिनंदन।

हाथों में सुरभित चंदन है
पधारे गए अथिति को कोटि कोटि वंदन है।

जैसा की हम सब जानते है हमारे यहाँ किसी भी शुभ कार्य की शरुआत नवकार मंत्र से होती है तो नवकार मंत्र के लिए में आमंत्रित करती हूं रीना जी को

Thanku rina ji

खुशी से सजी शाम है
सितारों ने भी लगायी अपनी मेज है
हवाओं ने बिखेरे खूबसूरती के रंग है
क्योंकि आज सिंपल की हो रही गोदभराई रस्म है।

Poem on Baby Shower Ceremony | गोद भराई पर कविता

खुशियों का पल आया है
जीवन को बड़ा भाया है
हर चेहरे पे मुस्कुराहट
और दुआ का सागर लाया है
आने वाला है एक नन्हा सा मेहमान
आंगण में बजेगी कल किलकारी
अठखेलियाँ से महकेगा
यह घर संसार
मातत्व का एहसास
और पिता का आभास
सबसे बड़ा सुख
आने वाली है तुम्हारी संतान
परछाई होगी तुम्हारी
भैया जैसा रूप और भाभी के होंगे उसमे सर्वगुण
महकेगा यह संसार
नन्हे नन्हे कदमों से होंगा जब आगमण
इंतज़ार उन घड़ियों का है
उन खूबसूरत पलों के है
फिर बाहे फैलाकर करेंगे स्वागत
जब किलकारी के साथ होंगा नन्हे मेहमान का गृह प्रवेश।

  1. Wishes गोद भराई शायरी इन हिंदी | Baby Shower Poem in Hindi
    नन्हे नन्हे उन हथेलियों एक स्पर्श
    कदम थामे चलना हर कदम
    अठखेलियाँ होंगी रोज़ आंगण में
    बेटा हो या बेटी होंगी तुम्हारा ही स्वरूप
    बस बधाईया देते है
    नए सफर की शुभकामनाएं देते है
    और इन घड़ियों को यादगार बनाते है
    और तुम दोनों खुश रहो यही दुआएं देते है।

Must Read

  1. Birthday Script in Hindi

2. 50th Wedding Anniversary Wishes

3. Anniversary Wishes

error: Content is protected !!