A Poem dedicated to Hima Das |
किसान की बेटी क्या करतब दिखा गयी है
पूरी दुनिया में अपनी एक मिसाल कायम कर गयी है
आज पूरा देश जिसे दे रहा सलामी है
वो भारत की एथेलेटिक हिमा दास है।
समुद्र को फिर उफनती हुई लहरें मिल गयी है
एक नयी जज्बे और हौसले की कहानी मिल गयी है
साधारण सी दिखने वाली बेटी ने कमाल कर दिया है
पांच गोल्ड मैडल देश के नाम कर दिए है।
चकदे इंडिया से गूंज रही आज एक ही आवाज़ है
क्या वास्तव में दाल चावल में वो बात है
पूरी दुनिया जैसे दी रही शाबाशी है
एडीडास में भी छपा उसी का नाम है।
जब से तुम्हारे दौड़ने का वीडियो वायरल हुआ है
कितनी बार दोहराकर मैंने देखा है
शेरनी के समान जो तुमने दौड़ लगाई थी
तुम्हारे अंदर एक अलग ही जज़्बा मैंने देखा है।
तुमने तिरंगे का मान बढ़ा दिया है
और दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा दिया है
दिल से बधाइयाँ देती हु में हिमादास तुमको
अपनी यह कविता तुम्हे ही अर्पण करती हु।
जय हिन्द