सम्मानित मंच, अथिति गण, स्टाफ गण और मेरे प्यारे विद्यार्थियों।
मुझे वो प्रेरणादायक पंक्तियां याद आती है,
अरमान तुम्हारे ऊंचे ऊंचे
पर तुम क्यों ठहरे हो
मंजिल अभी बहुत दूर
पथिक हिम्मत क्यू हारे हो।
आलस का करो तुम त्याग त्याग
क्यों न मेहनत तुम करते हो
विपदा को देखकर
कोशिश करने से तुम करते हो।
आज विदाई समोरह नही है, बल्कि जीवन के नए पढाव पर अग्रसर होकर अपने सपने को हकीकत में तब्दील करने का वक्त है, कठिनाई तो बहुत आएंगी रास्ते में, कितनी बार हार का सामना करना पड़ेगा, तब मायूस होकर मत बैठना फिर से प्रयास करना और दिल जान एक कर मेहनत करना, और जीत कर के थमना।
आप आज adulthood aur teenaager के बीच में कही खड़े हो, आज आपको अपनी सूझ बूझ और समझदारी से काम लेना पड़ेगा, ताकि सफलता के बीच जो भी रूकावटे आए आप उसका समाधान निकाल सको और आगे बढ़ सको।
यह विद्यालय आपको इस दिन की ढेर सारी बधाइयां देता है और यही शुभकामनाएं करता है यहां का हर एक विद्यार्थी सफ़लता की सीढ़ियों पर चढ़ता जाए और आने वाला जीवन में ढेर सारी खुशियां आए।
और अंत में इतना ही कहती हु
जिद्द हो कुछ कर गुजरने की
अपने सपनो को सच कर जाने की
बन जाओ कायल उसके पीछे
जैसे भंवरा पढ़ता शहद के पीछे
फिर कोई न तुम्हे रोके,
कोई न तुम्हे टोके
सफ़लता तुम्हारा ही चिट्ठा बटोरे
हर किसी के जहन में तुम्हारा नाम हो
तुमसे ही कामयाबी की मिसाल हो
वक्त तुम्हे देख कर मुस्कुराए
मंजिल तुम्हे देख हस के गले लगाए
दुनिया तुम्हारे नगमे सुनाए
दुनिया में ऐसा तुम्हारा नाम हो।
If you want to gift your dear ones the art of beautiful words, personalized poetry, videos and make the day more memorable, you can message me on my Insta Id..link is below
https://www.instagram.com/nrhindisecretdiary?igsh=MTdydnk5ZW5qZjF4YQ==
Must Watch:-