सितारों को खूबसूरती, तारो की वादियां,
चलो चलते आज एक ऐसे जहा में जहा खुशियां ने अपना समा लगाया है,
किसी की आंखों में दिख रहा दीदार तो
कोई बेसर्बी से कर रहा इंतजार है,
वक्त भी आज क्यों हो रहा बेकरार है,
किसी के चेहरे की मुस्कुराहट खोल रही दिल के सारे राज है
तो चलते है इस खूबसूरती को चार चांद लगाने,
सबसे पहले पधारे गए अथिति का स्वागत करते है।
एक दिव्य प्रकाश का दिव्य हाथो हुआ पदार्पण है
ज्योत से ज्योत सजी सजा परिवार का प्रांगण है
झिलमिल सितारे सारे करते आपको वंदन है
पधारे गए सभी अथित को मेरा कोटि कोटि वंदन है।
जैसे की हमारे भारत की परंपरा रही है, हम किसी भी कार्यक्रम की शुरआत गणेश वंदना से करते है तो गणेश वंदना के लिए में मंच पे आमंत्रित करती हु
….
….
एक नया अध्याय जीवन का
समर्पित होते सारे संस्कार है
विधि का विधान, सत सत जिसे नमस्कार है
दो दिलों का नही रिश्तों का दर्पण है,
शादी जीवन का सबसे खूबसूरत संस्करण है।
खुशियों के इन लम्हों में चार चांद।लगाने,स्टेज पे अपना जलवा बिखेरने बुलाना चाहती हू bridal की sisters को,
What a glorious performance
अब चलते है आगे, call all the bridal and bride family, let’s rock on stage
…………………………………………….…
वक्त आ गया दुल्हा दुल्हन को बुलाने की , यह महफिल में भी अब रौनक आई है, so puts on hand together and welcome our beautiful bride and groom on stage… For haldi ceremony …
Let’s come all together to cheer our beautiful bride and groom…
खुशियां का पल आया है
जीवन को बड़ा भाया है
हर चेहरे पे मुस्कुराहट और
दुआ का सागर लाया है
कर के हल्दी का श्रृंगार और
मेंहदी से रचने लगा है हाथो में प्यार
खुशियां में लग गए आज चार चांद
अठखेलियों से महक रहा आज पूरा घर परिवार है
सितारे उतर आए जमीन पे सारे
देने तुमको आशीष हज़ार
खुश रहो आप दोनो युही
देते आपको इस दिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।