Skip to content
Home » retirement » Retirement script in Hindi | Script for Retirement in Hindi | Best Script on Retirement Function

Retirement script in Hindi | Script for Retirement in Hindi | Best Script on Retirement Function

  • by

“एक दिन भी जी मगर अटल विश्वास बनकर जी
कल नही तू जिंदगी का आज बनकर जी
मत बन पुजारी स्वयं भगवान बनकर जी
एक दिन भी जी मगर इंसान बनकर जी।”

आदरणीय प्रधानाचार्य जी, माननीय महोदया जी, समस्त सहपाठीयो और पधारे गए अथितिगण

जैसा की हम सबको विदित हैं आज कल्पना mam का रिटायरमेंट समोराः है, यह सिर्फ एक समोरह नही है, बल्कि उन खूबसूरत यादों का पिटारा है, जो mam अपने साथ यहां से लेके जाएंगी, और mam की समय समय पर डांट और सीख से सजी इस ऑफिस के प्रांगण की खूबसूरती है।

सर्वप्रथम सरस्वती पूजन और दीप प्रज्वलन के लिए में संस्थान के अध्यक्ष….……..,मुख्य अथिति…….. और प्राचार्य को आमंत्रित करती हूं।

“दीप प्रज्वलित हुए, हुआ नया सवेरा है
विद्यालय का प्रांगण रोशनी से हुआ उजियारा है
झिलमिल सितारे सारे करते आपको वंदन है
पधारे गये अथितियो को हमारा सत सत अभिन्नन्दन है।”

Mam आपके बारे में क्या कहूं, अल्फाज कम पढ़ जाएंगी, principal sir हमेशा कहते है, mam आपने ऑफिस को बड़ी बखूबी संभाला है, और इस ऑफिस की धड़कन हो आप, ऑफिस की जान हो आप, हम सबकी पहचान हो आप, अभिमान हो आप ।

संक्षिप्त में आपका परिचय देना चाहूंगी
सरल और दयालु है यह, नियमानुसार और आदर्शो पे चलने वाले यह, चेहरे पे हल्की सी मुस्कान और गम को पी जाने वाली है यह, ऐसा ही है आपका जीवन ।

में……. mam से निवेदन करुँगी की वो kalpana mam का माल्यापर्ण कर स्वागत कर।

स्वागत की इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए में ……. sir से निवेदन करुँगी की वो कल्पना mam को साफा पहनाकर उनका स्वागत कर।

अब में college की प्रिंसिपल……… से निवेदन करती हूं वो mam को स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत कर।

अब में principal sir से रिक्वेस्ट करुगी की वो mam के लिए दो शब्द कहे।

अब में कल्पना mam से रिक्वेस्ट करूंगी की वो रिटायरमेंट समोरः में अपने विचार व्यक्त करे।

अंत में चार पंक्तियों से अपनी वाणी को विराम देती हु, और mam को रिटायरमेंट की हार्दिक बधाइयां देती हु।


“न हर समुन्द्र में मोती सदा खिलते है
न हर मंज़र में दीप सदा जलते है
पर जिनके खिलने से समस्त उपवन खिल उठे
ऐसे पुष्प उपवन में सदियों बाद ही खिलते है।”

If you want my eBook on farewell Script, Shayri and speech click on the link below

Ebook

error: Content is protected !!