जीवन का नया अध्याय आपको मुबारक हो खुशियो से भरा यह पल आपको मुबारक हो कामयाबी का नया पथ आपको मुबारक हो
इस पद पर पहुँचने का गौरव आपको मुबारक हो
सम्मानित मंच, समस्त स्टाफगण और पधारे गए अथितिगण
यह बताते हुए अत्यंत खुशी की अनुभती हो रही है, आज कमल जी ने एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर का पद ग्रहण किया है ।
उनके २० वर्ष की अत्यंत मेहनत और परिश्रम और अनवरत प्रयास का ही परिणाम है की कमल जी आज इस पद का गौरव बढ़ा रहे है और पदोन्नति के इस अवसर पर पूरा कार्यालय आपको धेरो बधाईयां देता है और आप इसे ही आगे बढ़ते रहे यही शुभकामनाए देता है और आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।
Read this also:-
Pingback: नियुक्ति पर बधाई संदेश | Congratulations Message for Success | Short Speech for Success - NR HINDI SECRET DIARY
Comments are closed.