मंच पे बोलना एक कला है और इस कला को अगर आप सिख जाते है तो एंकरिंग करना आपके बांए हाथ का खेल है। और मंच को जीतना आपके लिए आसान है या यह भी कह दू आप बन सकते है एंकरिंग के जादूगर।
बस आपको यह किताब एक धरोहर की तरह आपके पास रखनी है, क्योंकि आप किसे भी स्टेज पे हो, यह बुक आपके बहुत कम आयेगी।
मंच को जीतना आपके लिए आसान है या यह भी कह दू आप बन सकते है एंकरिंग के जादूगर।
आपके हावभाव कैसे होने चाहिए, शब्दो में उतार चढाव कब करना है, शायरी के साथ अपनी स्क्रिप्ट को और सुंदर केसे बनाए और अपनी मधुर आवाज से ऑडियंस के दिलो में जगह कैसे बनाए।
इस बुक में हर वो स्क्रिप्ट है जो आपको एंकरिंग का जादूगर बना सकती है, बस जरूरत है आपको प्रयास की, और मेरे द्वारा लिखी गई इस किताब के साथ की।
तो शुरू करे एक ऐसा सफर
जो आपको आप से मिलाए
और एंकरिंग की दुनिया का स्टार बनाए
और शब्दो के जादू से
दिल मे राज करने वाला जादूगर बनाए।
Snehlata –
Very nic book.
Thanks for it